हापुड़, नवम्बर 16 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के एक गांव से बारात आनी थी। लेकिन लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को बात करने के लिए गांव में बुला लिया। जहां पर दोनों पक्षों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद गांव के गणमान्य लोगों ने किसी प्रकार मामले में समझौता करा दिया। लेकिन लड़के पक्ष का फूफा अपने साथ हुई मारपीट को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने लड़की पक्ष के पिता सहित कई लोगों के खिलाफ देर शाम को तहरीर दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किठौर क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बताया कि बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से उसका विवाह करीब डेढ़ महीने पहले तय हुआ था। इस रिश्ते को उसकी बुआ के पुत्र ने तय कराया था। बा...