हापुड़, जुलाई 21 -- हापुड़। जनपद के स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण से आनाकानी करने वाले परिवारों के 1275 बच्चों को टीके लगाने की कामयाबी मिली है। उक्त परिवारों ने कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम को टीके लगाने से इंकार कर दिया था। परिवारों को जागरूक करने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सहारा लिया। हर सप्ताह शनिवार और बुधवार को जनपद में नियमित टीकाकरण सत्र के तहत दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बच्चों को टीके लगाये जाते हैं। इसमें जगह जगह टीकाकरण बूथ लगते हैं और स्वास्थ्य टीमें घर घर जाकर बच्चों को बुलाकर लाती हैं, लेकिन बहुत से परिवार जागरूकता के आभाव में अपने बच्चों को टीके लगाने से मना कर देते हैं। बार बार टीमों के जाने के बाद भी टीके नहीं लगाये जाते हैं। गत माह सीएमओ के निर्देश पर जिले में टीकाकरण से आनाकानी करने वा...