फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की आनलाइन हाजिरी को लेक र आंदोलन तेज हो गया है। सोमवर को पंचायत सचिवों ने प्रदेशीय आह्वान पर अपने अपने डोंगल ब्लाक मुख्यालय पर जमा किए। जिला पंचायत राज अधिकारी से भेंटकर उनसे डोंगल स्वीकार करने की मांग की। जिलाध्यक्ष शशिदेव यादव के आह्वान पर पंचायत सचिवों ने अपना आंदेालन जारी कर रखा है। आनलाइन हाजिरी को लेकर पंचायत सचिव किसी भी स्तर से आंदोलन पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष के साथ ही इस मुहिम में मंत्री प्रमोद शुक्ला आदि ने आनलाइन हाजिरी को लेकर थोपे गये निर्णय का कड़ा विरोध किया। जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर एकजुट पंचायत सचिवों ने अपनी आवाज उठायी। सरकार से किए गए आदेश पर पुर्नविचार करने की मांग की। राजेपुर में एडीओ अजीत पाठ...