कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- पइंसा। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी उतर आए हैं। सोमवार को सांकेतिक सत्याग्रह की शुरुआत करते हुए कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि पांच दिसंबर से विरोध तेज किया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह व पूरनचंद्र के नेतृत्व में सचिवों ने आनलाइन उपस्थिति के विरोध में सांकेतिक सत्याग्रह शुरू किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आनलाइन उपस्थिति पूरी तरह से अव्यवहारिक है। इससे शासकीय कार्य प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि चार दिसंबर तक सभी सचिव काली पट्टी बांधकर इसका विरोध करेंगे। पांच दिसंबर से सभी ब्लॉकों में 11 बजे एक बजे तक धरना दिया जाएगा। इस दौरान सभी सभी अपने व्यक्तिगत मोबाइल से सभी आधिकारिक ग्...