कन्नौज, दिसम्बर 1 -- हसेरन/तिर्वा, संवाददाता। हसेरन व तिर्वा विकास खण्ड ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन ड्यूटी को लेकर विरोध किया है। विरोध के चलते ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने-अपने विकास खण्डों में मुख्यमंत्री संबोधित खण्ड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंफ कर चेतावनी दी है। पंचायती सचिव ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों में विरोध की ज्वाला भड़क उठी है। जिसके चलते तहसील के तिर्वा एवं हसेरन विकास खण्डों में ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन ड्यूटी प्रणाली का विरोध करते हुए। खण्ड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी कि अगर प्रणाली में सुधार न किया गया, तो वह आंदोलन करने पर बाध हो जाएंगें। इस अवसर पर दोनों विकास खण्डों में समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...