सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में ग्राम पंचायत सचिवों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर सभी ब्लाकों में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के जारी आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि 15 दिसंबर तक शासन स्तर से समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। राबर्ट्सगंज ब्लाक परिसर में सदर ब्लाक अध्यक्ष पार्थराज सिंह के नेतृत्व में सचिवों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या और संसाधनों की कमी के कारण मोबाइल एप आधारित उपस्थिति प्रणाली व्यावहारिक नहीं है। उनका कहना है कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था परेशानी बढ़ाने वाली है और इससे कार्यों की गति प्रभावित होगी। इस दौरान कर्मचा...