हरिद्वार, जुलाई 27 -- मनसा देवी मंदिर सीढ़ी मार्ग पर अवैध दुकानें भी हादसे का कारण बनी हैं। नीचे से लेकर ऊपर तक मार्ग पर दोनों तरफ फूल, प्रसाद और खाने पीने की सैकड़ों दुकानें लगी थीं। हादसे के तुरंत बाद ही मंदिर परिसर और उसके आस-पास लगी अवैध दुकानें बंद कर दी गईं। कई दुकानदार अपना सामान भरकर भाग गए और कइयों ने पहाड़ी के पीछे सारा सामान भरकर प्लास्टिक के बोरों से ढक दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय इन दुकानों के कारण मार्ग संकरा हो गया था, जिससे भगदड़ के हालात और खराब हुए। घटना के बाद मंदिर मार्ग पर सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध दुकानें संचालित हो रही थीं। अवैध दुकानें लगाने की एवज में राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारी और अधिकारियों को हर महीने पैसा दिया ज...