बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी की नीलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बोर्ड से स्वीकृति न होने के अलावा 25 सितंबर तक समय बढ़ाए जाने पर जहां सवालिया निशान लग रहे हैं, वहीं इसी बीच आनन-फानन में 20 सितंबर यानी आज पालिका बोर्ड की बैठक बुला ली गई है। करीब आठ माह बाद होने वाली इस बैठक के एजेंडे में उक्त विषय शामिल किए गए हैं। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार की ओर से 17 सितंबर को पत्र जारी कर एजेंडे का उल्लेख करते हुए 20 सितंबर शनिवार सुबह 11 बजे नगरपालिका परिसर स्थित भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर सभागार में चेयरपर्सन इन्दिरा सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक होने की जानकारी सभासदों व अन्य संबंधित को दी गई है। एजेंडे में जनवरी से अगस्त 25 तक के आय-व्यय के अनुमोदन के अलावा 15 जनवरी 2025 को मजिस्ट्रेट की मौजूद...