मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतगणना के दिन सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इस क्रम में उस दिन के लिए पूरी यातायात व्यवस्था का रोड मैप तैयार किया जा चुका है। इसके अनुसार जहां अखाड़ाघाट पुल होते हुए जीरोमाइल रोड पर यातायात नियंत्रण के हर संभव उपाय किए जाने की तैयारी है। वहीं जीरोमाइल, दादर होते हुए लक्ष्मी चौक के रास्ते भी भीड़ नियंत्रण की तैयारी है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इस वैकल्पिक मार्ग के महत्व को देखते हुए सोमवार से इसके जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की गई। आनन फानन में इस सड़क को गड्ढामुक्त बनाए जाने के प्रयास पर स्थानीय लोग काफी कौतूहल जता रहे हैं। लोगों का कहना था कि जिस तेजी से सड़क का कायाकल्प किया जा रहा है, उस तरह से शहर के किसी भी शहर...