बक्सर, नवम्बर 14 -- चौसा। 200 बक्सर विधानसभा सीट से इस बार एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्रा ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने दो बार के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को भारी मतों के अंतर से शिकस्त देकर यह कामयाबी हासिल की है। आनन्द मिश्रा की जीत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित एनडीए के समर्थकों ने खुशी जताई है। जीत की खुशी में लोगों ने आनन्द मिश्रा को बधाई देते हुए स्थानीय नगर पंचायत के बारे मोड़ के पास जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को जलेबी और अन्य मिठाई खिलाने के साथ ही जमकर पटाखे भी फोड़े लोगों ने कहा यह बेमिसाल है और बिहार में एनडीए को मिली शानदार कामयाबी अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...