शामली, जून 3 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में सोमवार को समर कैम्प का शुभारम्भ उल्लास एवं धूम-धाम से हुआ। कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग, एनके कंसल तथा प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समर कैम्प में आनन्द के साथ खेल- खेल में छात्र छात्राओं को सीखने सिखाने का लक्ष्य रखा गया। आज के दिन छात्र छात्राओं ने लूडो, कैरम बोर्ड, बैडमिन्टन, फुटबॉल नृत्य तथा योग आदि को सीखने का आनन्द उठाया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में एनके कंसल ने कहा कि समर कैम्प में छात्र छात्राओं को नयी नयी विधायें आनन्द और चुनौती के साथ सीखनी चाहियें और ये सब आगे चलकर जीवन में भी आपके लिये लाभदायक रहेंगी। प्रतिदिन आपको नये नये खेल और नयी नयी कलायें सिखायी जायेंगी। समर कैम्प का समस्त संचालन छवि शर्मा के द्वारा किया गया।

हिंदी हि...