कानपुर, जुलाई 14 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पत्नी रश्मि सिंह के साथ सोमवार को परमट स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर और घाट पर की गई व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया। डीएम ने घाट पर की गई बेरीकेडिंग, सुरक्षा प्रबंधों और अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए तैनात अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बढ़ते जलस्तर को देखकर डीएम ने शहरवासियों से घाटों के अधिक करीब न जाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...