बाराबंकी, जून 9 -- जैदपुर। कस्बा जैदपुर में पांचवे बड़े मंगल के अवसर पर पावर हाउस परिसर में स्थित बाबा आनन्देश्वर धाम मन्दिर परिसर में एक विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अर्जुन कश्यप, संतोष पाठक, ओम निगम व अन्य कार्यकर्ता मन्दिर की साफ सफाई व रंगाई पुताई में जुटे हुए हैं। आगामी मंगलवार को भंडारे से पूर्व मन्दिर में पूजा पाठय व सुंदर काड़ का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में शामिल होने के लिए सांसद तनुज पुनिया, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, ब्लाक प्रमुख रवि रावत समेत कई लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...