हापुड़, अगस्त 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में स्थित आनन्दा डेयरी में उस समय हड़कंप मच गया। जब डायरेक्टर श्याम नारायण दूबे को एक धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र के मिलते ही उन्होंने एसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह से मुलाकात कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। श्याम नारायण दूबे ने बताया कि इस पत्र में न केवल जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने पुलिस या प्रशासन को इसकी जानकारी दी तो उनके घर तक हमला किया जा सकता है। वहीं डेयरी के मालिक राधेश्याम दीक्षित की गाड़ी के बारे में पूछा गया है। उन्होंने बताया कि यह पत्र मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी आशु मित्तल नाम से आया है। पत्र में लिखा है कि श्याम नारायण दूबे की शिकायतों के बावजूद उन पर ही केस...