सुल्तानपुर, जुलाई 30 -- चांदा, संवाददाता। मंगलवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा आनापुर नारायणगंज में केंद्र सरकार दिल्ली से आयी जांच टीम ने गांवों के हुए विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखी। नेशनल लेवल मानिटरिंग दिल्ली से आये अधिकारी द्वय अमर सिंह व बलराम सिंह मंगलवार की सुबह आनापुर नारायनगंज गांव पहुंचे। जहा पंचायत भवन स्थिति ब्लॉक के मौजूद अधिकारियो से जानकारी ली। उनके द्वारा ग्रामसभा में सभी मदों से होने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली। जिसमे केंद्रीय वित्त राज्य वित्त मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एनएलएम समेत आवास लाभर्थियो पेशन धारकों से बात की। जॉब कार्डधारकों से भी बात कर सत्यापन किया। पांच महिला स्वंय सहायता समूह का सत्यापन किया। उज्ज्वला के लाभार्थियों से बात की। वही गांव में हुए विकास कार्यों की मौके पर जाकर अमृत सर...