रांची, दिसम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आनंद स्वांसी की मूर्ति स्थापना को लेकर रविवार को आनंद स्वांसी मूर्ति स्थापना समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद कालीचरण मुंडा से औपचारिक मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह स्वांसी ने किया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को अवगत कराया कि 16 फरवरी को भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आनंद स्वांसी की प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम प्रस्तावित है। समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग और मार्गदर्शन का आग्रह किया। इस पर सांसद कालीचरण मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा एवं उनके गुरु आनंद स्वांसी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत ...