जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह की पुस्तक 'समय के साथ का लोकार्पण बिष्टूपुर के दि मिलानी सभागार में किया गया। इस अवसर पर विधायक सरयू राय, वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा, ब्रज भूषण सिंह, जय प्रकाश राय, राजेंद्र विद्यालय के उपाध्यक्ष एसके सिंह और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव मौजूद रहे। लोकार्पण के साथ ही हिंदी पत्रकारिता में रिपोर्टिंग के महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। विधायक सरयू राय ने कहा कि अखबार के छोटे बड़े पन्नों में समस्या और समाधान से जुड़ी खबरें विकासपरक रिपोर्टिंग का हिस्सा होती हैं। पाठकों को सूचना मिलने से ही समस्या का समाधान और विकास संभव है। पहले और अब के दौर में समाचार संकलन और तकनीक बदल गई है, जिससे विकासपरक रिपोर्टिंग और निखरकर सामने आई है। संगोष्ठी में पत्रकारिता के...