नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- आनंद विहार हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर की बैठक नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से आनंद विहार हॉटस्पॉट एक प्रमुख हॉटस्पॉट है। इसके अतिरिक्त पटपड़गंज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्टेशन व शकरपुर वार्ड भी 39 एक्यूआई स्टेशनों में शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से इन स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 400 से अधिक दर्ज किया जा रहा है। इसे लेकर डीएसआईआईडीसी, डीटीआईडीसी, आरआरटीएस, दिल्ली पुलिस, परिवहन विभाग व डीएमआरसी सहित अलग-अलग विभाग को सौंपे गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक अंतरविभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...