नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राजधानी दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शामिल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दिल्ली का सबसे बड़ा यात्री सुविधा कैंप बनाया जाएगा। यह कैंप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने यात्री सुविधा कैंप से न केवल बड़ा होगा, बल्कि भविष्य में इसके विस्तार की भी व्यवस्था रखी जाएगी। प्रस्ताव है कि इसे मेट्रो और एनसीआरटीसी से आने वाले मार्ग के पास बनाया जाए, ताकि यात्रियों को ठहरने के लिए अधिक दूरी तय न करनी पड़े। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों, नई दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली पर यात्री सुविधा कैंप बनाए जाने हैं। इनमें से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगभग छह हजार यात्रियों की क्षमता वाला कैंप दीपावली से पहले तैयार कर लिया गया है। वहीं, आनंद विहार, निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैंप निर्माण...