नई दिल्ली। अमित झा, अगस्त 2 -- दिल्ली का आनंद विहार राजधानी में एक बड़ा ट्रांसपोर्ट हब बन चुका है, लेकिन यहां लगने वाले जाम की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यहां नया पुल बनाने सहित कुछ बदलाव कर जाम खत्म करने के लिए स्थायी समाधान करने का प्रयास हो रहा है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली मेट्रो एवं एनसीआरटीसी से भी सहयोग लिया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आनंद विहार रेलवे स्टेशन के भीतर घुसने एवं बाहर निकलने के लिए एक ही जगह रास्ता बना हुआ है। इसके साथ ही यहां पर रेहड़ी-पटरी का अतिक्रमण है। इस जगह से बस, ऑटो-टैक्सी, राहगीर आदि प्रवेश करते हैं। वहीं बाहर निकलते समय सड़क पर मुड़ने की दिशा में अतिक्रमण है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां नाले पर बने पुल को जल्द चौड़ा किया जाएग...