मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- त्योहार और मेला स्पेशल के नाम पर चलाई गईं ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान हैं। अप और डाउन दिशा की ट्रेनों की देरी से चलने का क्रम कई दिनों से बनी हुई है। ऐसे में यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा में घंटों रेलवे स्टेशन पर बैठने को मजबूर हैं। रविवार को पूर्णिया स्पेशल 05580 करीब 7 घंटे की देरी से पहुंची। आनंद विहार से चलने वाली इस गाड़ी के यहां पहुंचने का समय सुबह 8:25 बजे था, जो दिन के 3:33 बजे मुरादाबाद आई, जबकि मुजफ्फरपुर स्पेशल के यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। यह ट्रेन सुबह 10-10 की जगह दिन के 3:24 बजे पहुंची। धनबाद स्पेशल का भी यही हाल है। यह रात के 1:30 बजे की जगह सुबह 6:00 बजे पहुंची। अमृतसर क्लोन 04651 तड़के के 3:55 की जगह 9:20 पर आई, जबकि जयनगर क्लोन 04652 की सुबह 9:10 से दिन के 1:32 बजे तक प्रतीक्षा करनी प...