नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारतीय रेलवे ने आनन्द विहार से सहरसा के बीच एक नई वीकली स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। रेलवे का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इस नई ट्रेन का ऐलान किया गया है। रेलवे के अनुसार, सहरसा और आनन्द विहार के बीच साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाई जाएगी। रेलवे ने बिहार के पूर्णिया के लिए भी एक गुड न्यूज दी है। भारतीय रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 05576 आनंद विहार टर्मिनल से 5 और 12 अगस्त को सुबह 5.15 बजे सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे सहरसा जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05575 सहरसा जंक्शन से 6 और 13 अगस्त की रात को 8 बजे से आनंद विहार के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन यानी ट्रेन संख्या 05575 अगली रात 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल ...