गाजीपुर, सितम्बर 10 -- गाजीपुर। रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 04008/04007 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से और 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से चलेगी। ट्रेन औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर व छपरा होकर गुजरेगी। 04008 पूजा विशेष ट्रेन आनंद विहार से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 5:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 04007 ट्रेन रविवार शाम 6:30 बजे जोगबनी से चलकर तीसरे दिन सुबह 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे, जिसमें एसी, स्लीपर व जनरल कोच शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...