मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। दिल्ली दिशा से चलकर पूर्वांचल, बिहार और उत्तराखंड की ओर जाने वाली ट्रेनों के देरी से यात्री दुखी है। रविवार को जनसाधारण, डबल डेकर एनजेपी, पूर्णागिरि को जाने वाली जनशताब्दी के यात्री परेशान रहे। आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली गरीब रथ दो घंटे लेट रही। आनंद विहार से चलने वाली जनसाधारण 4:32 की जगह 6:53 बजे, डबल डेकर 4:50 के स्थान पर छह बजे पहुंची। दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली एनजेपी सुपरफास्ट छह बजे की जगह 8:26 आई। पूर्णागिरि जनशताब्दी एक घंटे देरी से आई। लोक नायक 5:55 बजे के स्थान पर 7:43, जबकि गरीब रथ 1:48 बजे के स्थान पर 3:40 बजे पहुंची। आलाहजरत के यात्रियों को भी एक घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशांक शेखर उपाध्याय ने बताया कि परिचालन कारणों से ट्रेनो...