मधुबनी, अक्टूबर 5 -- झंझारपुर । आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा जाने वाली 05580 आनंद विहार-सहरसा एसी स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अत्यधिक देरी ने यात्रियों को भारी परेशानी में डाल दिया। शुक्रवार को सुबह सवा पांच बजे खुलने वाली दिल्ली से झंझारपुर का एकमात्र महत्वपूर्ण ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 20 घंटे की देरी से रविवार को अहले सुबह डेढ़ बजे झंझारपुर पहुंची। ट्रेन का झंझारपुर पहुंचने का निर्धारित समय शनिवार की सुबह छह बजकर 25 मिनट था। इस अप्रत्याशित विलंब के कारण यात्रियों को अनिश्चितता के बीच लंबा इंतजार करना पड़ा। इस ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों ने रेल प्रशासन के इस लचर परिचालन पर गहरा रोष व्यक्त किया है। यात्रियों ने शिकायत की कि ट्रेन को रास्ते में अक्सर कहीं भी रोक दिया जाता था, और दोबारा यात्रा शुरू करने में आधा से एक घंटे का समय लग ...