प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। आनंद विहार से रीवा जा रही आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12428) में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। कोच ए-2 में सफर कर रही महिला यात्री का पर्स प्रयागराज स्टेशन के पास अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। पीड़ित के पति ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। रीवा (मध्य प्रदेश) के आजाद नगर, बरा निवासी 65 वर्षीय अजय शंकर पाण्डेय और उनकी पत्नी सुधा पाण्डेय ट्रेन के कोच ए-2 की बर्थ संख्या 33 पर यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन प्रयागराज स्टेशन में प्रवेश कर रही थी, तभी उनकी नींद खुली और उन्होंने देखा कि सिरहाने रखा क्रीम रंग का लेडीज पर्स गायब है। चोरी गए पर्स में तीन सोने की लेडीज अंगूठियां जिनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई है, चांदी की दो बिछिया करीब दो हजार रुपये की, मेकअप का सामान, द...