नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, व. सं.। आनंद विहार में 150 बसों की पार्किंग की व्यवस्था जल्द शुरू होगी। निगम के अतिरिक्त आयुक्त लीलाधर मेघवाल ने बुधवार को आनंद विहार स्थित प्रदूषण हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया। इस दौरान गलत तरीके से सड़क पर खड़ी आठ बसों के चालान किए गए। इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि आनंद विहार में 150 बसों की पार्किंग जल्द शुरू होगी। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक्यूआई स्टेशन के पीछे वाली सड़क के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करेंगे। इस दौरान उन्होंने एक्यूआई स्टेशन के नजदीक लगे स्मॉग टावर का संचालन अधिक देर तक करने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...