मधुबनी, नवम्बर 17 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। आनंद विहार टर्मिनल से पूर्णिया कोर्ट के लिए चलने वाली 05580 एसी स्पेशल ट्रेन का सोमवार को परिचालन अत्यधिक विलंब से हुआ, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे की देरी से झंझारपुर स्टेशन पहुंची थी। इस ट्रेन से आनंद विहार से बड़ी संख्या में लोग झंझारपुर पंहुचे थे। स्टेशन पर उतरे यात्रियों के चेहरे पर लंबी और थका देने वाली यात्रा की थकान साफ झलक रही थी। इसके साथ ही, रेलवे के इस लेटलतीफ और अव्यवस्थित परिचालन को लेकर यात्रियों में गहरा रोष भी व्याप्त था। कई यात्री अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सफर कर रहे थे, जिनकी परेशानी अत्यधिक थी। परसा गांव के श्याम सुंदर महतों ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से ही अपने समय से स...