नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने आनंद विहार नमो भारत स्टेशन को और भी आकर्षक बनाने का बड़ा प्लान तैयार किया है। यहां अब एक 30-बेड वाला पॉड होटल आने वाला है, जो यात्रियों के लिए छोटे-छोटे ठहरने का शानदार और सुरक्षित ऑप्शन देगा।पॉड होटल क्या है? ये पॉड होटल वो नहीं हैं जैसे आम होटल में बड़े कमरे मिलते हैं। यहां कॉम्पैक्ट पॉड्स होंगे, जिसमें मतलब बेड, चार्जिंग पॉइंट, लाइट, वेंटिलेशन होगा। इन पॉड में प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा। थकान मिटाने, 2-4 घंटे आराम करने या रात गुजारने के लिए यह छोटे होटल परफेक्ट हैं, खासतौर पर उन यात्रियों के लिए जो लंबे सफर के बाद आ रहे हों।फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट भी आएगा स्टेशन पर सिर्फ सोने की जगह नहीं, खाने का भी लाजवाब इंतजाम होगा। NCRTC यहां फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट लान...