धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस में धनबाद से सिर्फ 20 सीट का कोटा दिया गया है जबकि हावड़ा सहित बंगाल के सभी स्टेशनों के बुकिंग के लिए 278 सीटों का कोटा निर्धारित किया गया है। गुरुवार को 22 जनवरी से चलने वाली आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू की गई। इस ट्रेन में सात स्लीपर, 10 जनलर और एक पेंट्रीकार बोगी जोड़ी जाएगी। सात-सात बोगी होने के बावजूद धनबाद व गोमो सहित झारखंड के अन्य स्टेशनों से इस ट्रेन के लिए सिर्फ 20 सीटों का कोटा दिया गया है। पीछे के स्टेशनों से अधिक सीट के कोटे का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए यात्रियों को अधिक किराया चुकाना होगा और बोर्डिंग धनबाद, गोमो या अन्य स्टेशन करना होगा। धनबाद के हिस्से 10 प्रतिशत से भी कम सीट आई है। लिहाजा इस ट्रेन में सालों भर धनबाद से नोर...