बगहा, अक्टूबर 31 -- नरकटियागंज। रेल प्रशासन द्वारा छठ महापर्व पर घर आए प्रवासियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर अनेक ट्रेनों की घोषणा की है। इसमें आनंद विहार,उधना,लोकमान्य तिलक, नई दिल्ली समेत अन्य जगहों की ट्रेनें शामिल हैं। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन आगामी 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन आगामी 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल दिनांक 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि 04015 सीतामढ़ी-न...