गंगापार, अगस्त 27 -- भाद्रपद मास में पर्व-त्योहारों की धूम चल रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से शुरू हुआ यह सिलसिला हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी पर आकर अब संतान सप्तमी जैसे पर्वों तक पहुंचेगा। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश के आगमन आज से शुरू हो गया है। गणेश उत्सव 27 अगस्त बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। कई दिनों से मूर्तिकार इन्हें सजाने संवारने में जुटे हुए थे, वहीं दूसरी ओर घरों में विराजमान होने वाली प्रतिमाओं के स्टॉल भी बाजारों में सजे हुए हैं।बुधवार से क्षेत्र में गणेश पूजन के पांडाल भक्तिमय हो गए हैं। ज्योतिष विशेषज्ञ पं उमेश शास्त्री दैवज्ञ ने बताया कि इस बार की गणेश चतुर्थी पर बन रहे विशेष योगों के चलते ये बहुत शुभ व आनंद प्रदायी होगी। जो भक्तों के जीवन में खुशियों व कार्य सिद्धि प्रदान करने वाली होगी। आज उदया तिथि में पूरे दिन गण...