बक्सर, दिसम्बर 25 -- बक्सर, हिप्र। शहर के मॉडल थाना के समीप निजी धर्मशाला में गुरूवार को मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में भव्य आनन्द मेला का आयोजन किया गया। जिसे अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इस मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए विविध खेल, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल व खरीददारी के लिए आकर्षक सामग्री की व्यवस्था की गई थी। मेले में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही और पूरा परिसर उत्सव के रंग में डूबा नजर आया। खास तौर पर महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित लजीज व्यंजनों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने न केवल स्वाद का आनंद लिया, बल्कि खेलों और मनोरंजक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के लिए विशेष गेम्स और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अध्यक्ष ने बताया कि मारवाड़ी महिला समिति हर वर्ष ...