रांची, नवम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च, बहुबाजार में रविवार को आनंद मेला का आयोजन किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी रांची पास्तेरेत कमेटी ने निभाई। मेले में खाने-पीने, सामानों और मनोरंजन के लिए 110 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। मुख्य अतिथि छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने कहा कि इस मेले के माध्यम से लोग आपसी सहयोग और एक-दूसरे के प्रति प्रेम प्रकट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का भी माध्यम है, जिन्होंने वर्ष भर कलीसिया (चर्च) या पेरिश में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपनी सेवा दी है। मेला आपसी प्रेम और भाईचारे को बांटने का काम कर रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई, जिसमें कई समूहों ने धार्मिक गीतों पर नृत्य किया और अनेक लोगों ने गीत प्रस्तुत...