बक्सर, नवम्बर 14 -- कब्जा हर राउंड से रहे आगे, 28 हजार 353 वोट से दर्ज की जीत 19 के रिकार्ड को तोड़ने में सफल हुये पूर्व आईपीएस आनंद फोटो संख्या- 36, कैप्सन- शुक्रवार को जीत के बाद समर्थकों से हाथ मिलाते आनंद मिश्रा। बक्सर, हमारे संवाददाता। पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने दस साल बाद भाजपा का पुन: बक्सर सदर सीट पर कब्जा दिलाने में सफल रहे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को रिकार्ड 28 हजार 353 मतों से हराने में सफलता पायी है। सदर सीट पर विधानसभा चुनाव में अब भाजपा ने वर्ष 2015 में सर्वाधिक 56 हजार 346 वोट हासिल किया था। हालांकि वह मुन्ना तिवारी से करीब दस हजार वोट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दूबे को पराजित कर दिया था। 2020 में भी मुन्ना तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी को चार हजार मतों से पराजित करने में सफल...