पटना, अगस्त 19 -- जनसुराज छोड़ पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गये। पूर्व केंद्रीय मंत्री शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने भी अपनी पत्नी तथा पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा तथा समर्थकों संग भाजपा का दामन थामा। पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने इन नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलायी। मिलन समारोह में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार और इंजीनियर अवधेश कुमार के साथ ही इनके सैकड़ों समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए। गौरतलब हो कि आनंद मिश्रा 2024 लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय लड़े थे। इसके बाद वह जनसुराज में शामिल हो गए थे। समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सौ दिनो...