जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- जमशेदपुर।सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए जमशेदपुर के बच्चों ने एक सराहनीय पहल की। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से सेवा कार्य का आयोजन किया। इस दौरान आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच कॉपियों का वितरण किया गया, वहीं आनंद मार्ग जागृति प्रांगण में चयनित जरूरतमंद परिवारों के बीच 30 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद सुनील आनंद ने बच्चों को मानव सेवा के महत्व के बारे में प्रेरक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि "नर सेवा ही नारायण सेवा है", क्योंकि जब हम मनुष्य की सेवा करते हैं, तो वास्तव में ईश्वर को प्रसन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन उद्देश्य केवल भौतिक उपलब्धियां नहीं, बल्कि परमात्मा को प्रसन्न करन...