जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा पंचायत के टुपुडांग की बस्तियों में तीन जगह तत्व सभा का आयोजन किया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच 200 फलदार पौधे, 25 साड़ियां एवं 25 धोती का वितरण किया गया। प्रचारक सुनील आनंद ने लोगों को बताया कि डायन प्रथा एवं बलि प्रथा को समाप्त करने के लिए मन के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा और इसके लिए परमात्मा को मन के भीतर खोजना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...