जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीप टीम ग्लोबल की ओर से विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर गदरा में आदिवासी समाज के लोगों के बीच दो दिवसीय पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों दिन मिलाकर लगभग 300 फ़लदार पौधों का वितरण किया गया। गदरा एवं उसके आस के गांव रुद्राडीह में आदिवासी समाज के लोगों के बीच प्रकृति के संरक्षण के लिए आदिवासी दिवस के अवसर पर उन्हें बीज बॉल बनाने की पद्धति बताई गई एवं उसे बांटा गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया lकार्यक्रम के आयोजक सुनील आनंद ने बताया कि आदिवासी नव्य मानवतावादी विचार के होते हैं। इसकी सबसे बड़ी पहचान है कि आदिवासी समाज ही एक ऐसा समाज है, जो पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करते हैं। प्रकृति को वे भगवान मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...