जमशेदपुर, जून 4 -- जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से सात दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया है 30 मई से से 5 जून तक यह कार्यक्रम प्रत्येक क्षेत्र में चलाया जा रहा है। पर्यावरण सप्ताह के छठवें दिन तक आज आनंद मार्ग ने धरती की तापमान को कम करने के लिए आनंद मार्ग सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति मैं आज छतवे दिन तक बांटे गए पौधे 1,000 एवं 2,000 बीज बॉल। बच्चों एवं ग्रामवासियों के बीच बीज बॉल बनाने की विधि एवं लाभ के विषय में बताया गया।हरियाली के महत्व के विषय में बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि सन 1980 के बाद से धरती की सतह का औसत तापमान तकरीबन 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है नासा का कहना है कि...