जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत 45 फेको सर्जरी एवं 5 एसआईसीएस सर्जरी कर नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया गया। आयुष्मान एवं राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 50 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। गदड़ा एवं सोनारी से पिछले कैंप से चयनित 50 रोगियों का ऑपरेशन कर नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण कर दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया। आनंद मार्ग के कैंप ऑर्गेनाइजर सुनील आनंद ने बताया कि फेको सर्जरी या फेकोइमल्सीफिकेशन एक प्रकार का मोतियाबिंद का इलाज है, जो लेंस के धुंधले हिस्से यानी मोतियाबिंद को हटाने के लिए किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...