जमशेदपुर, मई 30 -- सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में पृथ्वी बचाओ सप्ताह के प्रथम दिन शुक्रवार को 100 से ज्यादा पौधे एवं 200 बीज बॉल का वितरण किया गया। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सात दिवसीय पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है। ऐसा पृथ्वी की गर्मी को कम करने के प्रयास के तहत किया जा रहा है। लोगों को बीज बॉल बनाकर नदी के किनारे एवं खाली झाड़ी नूमा मैदान, लॉन्ग ड्राइव में जाने के समय सड़क के आसपास की सरकारी जमीन पर इस तरह फेंकना है ताकि बीज बिखर जाएं और नमी पाकर पौधा का रूप ले लें। सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पौधे बांटे जाएंगे। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स जमशेदपुर की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गय...