नई दिल्ली, फरवरी 19 -- जब भी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार की बात होती है, टेस्ला (Tesla) का नाम जरूर आता है। 2025 में टेस्ला ने भारत में नौकरियां निकालनी शुरू की हैं, जिससे इसके भारतीय बाजार में एंट्री की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक यूजर ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से पूछा कि टेस्ला की चुनौती से निपटने के लिए उनकी क्या रणनीति होगी? इस पर आनंद महिंद्रा ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के शोरूम, कंपनी ने किया इशारा आनंद महिंद्रा ने X यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें 1991 से ही ऐसे सवाल पूछे जाते रहे हैं। हमने तब भी मुकाबला किया था और अब भी कर रहे हैं। हमारी टीम...