सिमडेगा, फरवरी 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विहिप जिला समिति की बैठक रविवार की देर शाम जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 7 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक आनंद भवन में दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति का होने वाले विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षण में सिमडेगा, गुमला एवं लोहरदगा से दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहने शामिल होंगी। कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार से कोई भी परेशानी ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्यक्रम को संपन्न किया जा सके। उन्होंने इस कार्य में नगर समिति, जिला समिति के अलावा समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर करने की बात कही। इसके अलावा मठ मंदिरो...