मुजफ्फर नगर, जून 30 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंद भवन मार्किट में स्थित रामा साइकिल स्टोर में सोमवार की सुबह बारिश के बीच शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आसपास के लोगों ने शोरुम से धुआं उठते देख मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये का नुकसान होना बताया गया है। स्थानीय रूड़की रोड स्थित आनंद भवन में रामा साइकिल का शोरुम है। सोमवार सुबह लगभग छह बजे कुछ लोग मार्निग वॉक के लिए निकले थे। बंद साइकिल शोरुम से धुआं उठते देख उन्होंने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी आरके यादव तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग की सूचना पर साइकिल शोरुम के मालिक भी मौके पर आ गए। दमकल कर्मियों ने शटर को तोड़कर आग बुझाने का कार्य शुरु किया। भयंकर आग की लपट...