प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कर्नलगंज के नीरज गुप्ता की संदिग्ध हालात में हुई मौत को लेकर मंगलवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने आनंद भवन के सामने नीरज का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। नीरज के परिजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने किसी भी परिचित पर शंका जाहिर नहीं की है। लगभग आधा घंटा तक चले चक्काजाम के बाद एसीपी कर्नलगंज ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। उधर, घूरपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कर्नलगंज चौराहा निवासी सुंदरलाल गुप्ता का पुत्र 25 वर्षीय नीरज गुप्ता सोमवार सुबह घूरपुर थानाक्षेत्र के सारंगापुर में हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में मिला था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों न...