आरा, नवम्बर 10 -- बिहिया। निज संवाददाता दानापुर रेल मंडल के बिहिया स्टेशन पर डाउन में सोमवार को 05504 डाउन आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने से घंटों खड़ी रही। इसे लेकर रेल यात्री परेशान रहे। बताया जा रहा है कि 05504 डाउन आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का इंजन काम नहीं कर रहा था। इस दौरान लगभग 9.30 बजे चालक ने ट्रेन को रोककर देखा तो इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इस दौरान डाउन की मेन लाइन का परिचालन बंद हो गया। रेल प्रशासन की ओर से एक्सप्रेस ट्रेन को डाउन लुप लाइन से सभी ट्रेनों को पास कराया गया, जबकि लगभग 12 बजे दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसे लेकर रेल यात्री काफी परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...