जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित आनंद बाग मुहल्ला निवासी भगवान साव उर्फ भगेरण के घर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चुराई। इस संबंध विकास कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने इस संबंध एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए इसके घर में छापेमारी कर रही है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार की रात दो बजे हमारी बहन शौच के लिए जागी तो घर का मुख्य दरवाजा खुला देख शोर मचाई। जब हमलोग उस कमरे में गए तो घर का समान बिखड़ा पड़ा था। दो मंगल सूत्र, 7 बजरंग बली मा दुर्गा का लॉकेट, 2 जोड़ा बाली, 6 जोड़ा राजकोट बाली एवं दो जोड़ा टॉप्स गायब था। विकास कुमार ने बताया कि मै गांव गांव घूम बर्तन के साथ जेवरात भी बेचा करता था। इस चोरी में शामिल चोर पीड़ित व्यक्ति के साले के आभूषण दुकान पर लॉकेट बेचने गया था। जिसने तु...