मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- बहुजन समाज पार्टी ने भी अन्य राजनीतिक दलों में पंचायत एवं विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल होने पर संगठन में एक बार फिर से फेरबदल करना शुरू कर दिया है। छह माह पूर्व बने बसपा के जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल को पद से हटाते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने पुरकाजी के गांव अब्दुलपुर निवासी दलित युवा नेता आनंद प्रकाश को जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाध्यक्ष पद ताजपोशी की है। शुक्रवार को नवागत जिलाध्यक्ष का जिले में कई जगहों के अलावा पार्टी कार्यालय पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। बसपा सुप्रीमो एवं उप्र की भूतपूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कई जिलों में जिलाध्यक्ष के पद पर नए एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इस कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर की बागडोर अब आनंद प्रकाश को सौंपा गया ...