बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- आनंद पथ में नाला निर्माण अधूरा, लोग बदबू और जलजमाव से बेहाल लोगों ने सीएम पोर्टल और लोकायुक्त तक की शिकायत 8 मोहल्लों के पानी की निकासी करेगा आनंद पथ का नया नाला फोटो: नाला रोड: बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला में नाले का जमा पानी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनंद पथ में 114 करोड़ की लागत से बन रहे तीन किलोमीटर लंबे नाला सह सड़क परियोजना की धीमी गति अब शहरवासियों के लिए चिंता का सबब बन गई है। कुशवाहा धर्मशाला से मोगल कुआं तक करीब 600 मीटर क्षेत्र में काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। जिससे इस वर्ष भी बरसात में जलजमाव की समस्या बनी रहने की आशंका है। कागजी मोहल्ला व मोगल कुआं के लोग नाले से उठती बदबू और जलजमाव से परेशान हैं। मोहल्ला निवासी कुमार गौरव, जनार्दन प्रसाद, देवेंद्र कुमार और राजेश कुमार ने बत...